February 27, 2021
VIDEO : वार्ड 43 के मुक्तिधाम में शेड चबूतरा और उद्यान विकास कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 43 माँ मनका देवी बुटा पारा में 5 लाख 87 हजार रुपए की लागत से बन रहे मुक्तिधाम में शेड चबूतरा निर्माण कार्य एवं 13 लाख 40 हजार रुपए की लागत से उद्यान विकास कार्य का शुक्रवार को भूमि-पूजन किया। लंबे समय से वार्डवासी मुक्तिधाम में चबूतरा और उद्यान की मांग कर रहें थे। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मुक्तिधाम में शेड के बन जाने से शोकाकुल परिवार को अंतिम संस्कार करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
वहीं उद्यान का विकास होने से सुंदरता और पर्यावरण भी अनुकूल रहेगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय , ब्रम्हदेव सिह, एवं एम.आई.सी सदस्य सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, सीमा घृतेष भरत कश्यप, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, एवं पार्षद गण सर्वश्री श्याम पटेल, सुरेश टंडन, रामप्रकाश साहू, इब्राहिम खान (अब्दुल) , साईं भास्कर, संतोष अग्रवाल, श्रीमति आरती राजपूत, जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल, इंजीनियर शिव गर्ग,और बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
https://youtu.be/JDWRZs-GJww