August 2, 2021
स्वच्छता अभियान का जायजा लेने मेयर पहुँचे

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव के साथ वार्ड 66 की पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी ने वार्ड में चलाए जा रहे सफाई अभियान का किया निरीक्षण । जल भराव की समस्या को देखते हुए सफाई विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला से पार्षद ने वार्ड में सफाई अभियान चलाने का अनुरोध किया था,कल नगर निगम के सफ़ाई अमले के साथ वार्ड 66 के नाला-नालियों से कचरा एवं मलबा निकालकर सफाई करवाया गया । वार्ड के निचले क्षेत्रों में पुराना सरकण्डा ,माता चौरा ,मेघदूत नगर ,देहनपारा में जल निकासी नही हो पाता है ,जिससे नाले का गन्दा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। इसकी शिकायत वार्ड के नागरिकों ने पार्षद से की थी।