महापौर ने 4 डोनेशन वाहन रवाना किया, कहा दानदाता आगे आए संकट में दें साथ

बिलासपुर. कोरोना वायरस के महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में दैनिक रोजी-मजदूरी करने वाले परिवार या ऐसे गरीब,असहाय परिवार जो अपने लिए राशन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ है। उनकी सहायता के लिए नगर निगम बिलासपुर द्बारा शुरू किया जा रहा है ’’डोनेशन आन व्हील्स’’ जो सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक शहर के सभी मोहल्ले और घरों तक पहुंच कर सहायता करने के इच्छुक लोगों से राशन और आवश्यक सामग्री के साथ एकत्रित करेगी। महापौर रामशरण यादव ने शनिवार को डोनेशन वाहन की शुरुवात चांवल व दाल देकर शुरुवात की इस दौरान उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकाट की घड़ी में असहाय लोगो की मदद के लिए शहर के दानदाता आगे आए उन्होने अपील की है कि नगर निगम के इस डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दान करें ताकि दान में मिली सामग्रियों को नगर निगम द्बारा ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। शनिवार से इसकी शुरुआत की गई है। शहर में 4 वाहनों को डोनेशन लेने के लिए महापौर ने रवाना किया। महापौर ने बताया कि जो भी दानदाता सामाग्री देगे उसका तुरंत रशीद नगर निगम के कर्मचारी दानदाताओं को उपलब्ध कराएंगे।

 चेक या आनलाइन भी कर सकते है सहयोग

डोनेशन आन व्हील्स में राशन सामानों के अलावा चेक या ऑनलाइन तरीके से सहयोग राशि भी स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक दानदाता अगर आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहता है तो चेक या गाड़ी में अंकित नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर सहयोग कर सकता है।

 फोनकर घर बुला सकते हैं डोनेशन वाहन

महापौर यादव ने बताया कि डोनेशन वाहन शहर भर में घूमकर लोगों से सहायता सामग्री एकत्र करेगी और उन सामग्रियों को नगर निगम द्बारा ज़रूरतमंदों को दिया जाएगा। वाहन के ज़रिए सहायता लेने का उद्देश्य है की जो सहायता करना चाहते हैं उन्हें असुविधा ना हों और वाहन उनके घरों तक पहुंच जाए और दूसरा यह की लोग घर पर ही रहें और घर बैठें ज़रूरतमंदों की सहायता कर सकें। ’’डोनेशन आन व्हील्स’’ के लिए चार रूट तैयार किए गए है सभी रूटों में एक-एक गाड़ी भ्रमण कर लोगों से सहायता सामग्री एकत्र करेगी,जिन रूट में गाड़ी जाएगी उस हर रूट के लिए एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है,जिसका नंबर भी सार्वजनिक किया जा रहा है.अगर किसी को डोनेशन आन व्हील्स में दान करना है तो उस नंबर पर संपर्क कर अपने घर बुला सकते हैं।

इन चार रूटों पर चली डोनेशन वाहन

रूट नं. 1 – नेहरू चौक से उस्लापुर क्रासिग,नेहरू चौक से तिफरा,नेहरू नगर,शांति नगर,मिनोचा कॉलोनी,कुदुदण्ड,27 खोली,सकरी मंगला,शुभम विहार.प्रभारी – रमेश चौहान मो.99935966०5

 रूट नं.2- नेहरू चौक से गांधी चौक, राजेंद्र नगर  चौक, तारबाहर चौक, विद्या नगर,विनोबा नगर,मगरपारा, तालापारा,मसानगंज तेलीपारा,भारतीय नगर,श्रीकांत वर्मा मार्ग,गोंडपारा,जूना बिलासपुर,जूना बिलासपुर,सदर बाजार. प्रभारी- गोरेलाल दुबे मो.9993596539
-० रूट नं.3 – गांधी चौक,तारबाहर चौक,रेलवे क्षेत्र, टिकरापारा, दयालबंद, तोरवा, हेमुनगर, चुचुहियापारा, देवरीखुर्द, सिरगिट्टी, जगमल चौक, शंकर नगर प्रभारी- बद्री प्रसाद गुर्जर मो.999359655०
रूट नं. 4- सुभाष चौक, सीपत रोड, राजकिशोर नगर, बंगालीपारा, जोरापारा, जबड़ापारा, चांटीडीह, चिगराजपारा, नूतन कॉलोनी, कोनी, बहतराई,खमतराई, बिरकोना। प्रभारी- जितेंद्र कुमार झा मो.89591०7०94

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!