मेयर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने दो वार्डों में नाली निर्माण का किया भूमिपूजन

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने शुक्रवार को दो वार्डों में करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरसीसी नाली का भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर ने जोन के अधिकारियों को नाली का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर कराने के निर्देश दिए, ताकि पब्लिक को जल्द ही राहत मिले। वार्ड क्रमांक 16 के एक मोहल्ले में जर्जर नाली के कारण पब्लिक को परेशानी होती है। नागरिकों ने वार्ड पार्षद भरत कश्यप के माध्यम से यहां नाली का निर्माण कराने की मांग मेयर से की थी। इसी तरह से वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद सीमा घृतेश ने अनंत करुणा स्कूल से जतिया तालाब तक नाली बनवाने की मांग महापौर श्री यादव से की थी। उनका कहना था कि नाली जर्जर होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे आवागमन करने में सभी को तकलीफ होती है। दोनों वार्डों से आई मांगों को संज्ञान में लेते हुए मेयर ने नगर निगम से इस्टीमेट बनाकर राज्य शासन को भिजवाया था, जहां से 15वें वित्त आयोग से वार्ड क्रमांक 16 के लिए 11.33 लाख और वार्ड क्रमांक 21 में नाली बनाने के लिए 19.07 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव, रवि नवरंग, रशीद बख्श, गिरवर जोशी, राज बंजारे, यशवंत पनिक, बबलू तोड़ेकर आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!