May 5, 2024

लखनऊ –रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस एवं रायगढ़ –निज़ामुद्दीन गौडवाना एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन

बिलासपुर. यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दिनांक 28 फ़रवरी, 2022 को लखनऊ चलने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ–रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन का उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झाँसी) रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले (बांदा एवं चित्रकूटधाम) दो स्टेशनों की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है ।  बांदा स्टेशन में 18.18 बजे  पहुचकर 18.23 बजे रवाना होगी । चित्रकूटधाम स्टेशन में 19.28 बजे  पहुचकर 19.30 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार 12409 रायगढ़–निज़ामुद्दीन गौडवाना एक्सप्रेस ट्रेन का उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झाँसी) रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले (वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन एवं ग्वालियर) दो स्टेशनों की समय सारणी में आशिंक परिवर्तन किया जा रहा है । वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्टेशन में 23.30 बजे पहुचकर 23.38 बजे रवाना होगी । ग्वालियर स्टेशन में 00.35 बजे  पहुचकर 00.38 बजे रवाना होगी ।  इस गाड़ी के अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगीl
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य  22 से 26 फरवरी तक कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
बिलासपुर रेल मण्डल के खरसिया-झाराडीह-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरुप दिनाँक 22 से 26 फरवरी 2022 तक कुछ और गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है l

रद्द होने वाली गाडियां
1) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।2) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाडी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
पैसेंजर बनकर चलने वाली एक्सप्रेस गाड़िया
1) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाडी संख्या 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस को रायगढ़ एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी । 2) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2022 तक गाडी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी एक्सप्रेस को चांपा एवं झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा के नेता जिस प्रकार छत्तीसगढ़ विरोधी कृतियों में लगे हैं 2023 में विपक्ष में बैठने लायक भी स्थिति नहीं रहेगी
Next post तर्क और कानून किसानों के साथ, एसईसीएल को रोजगार देना ही होगा : भूविस्थापितों के धरने में कहा बादल सरोज ने
error: Content is protected !!