January 31, 2023
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महापौर यादव ने कुष्ठ रोगियों को बांटे कंबल
बिलासपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरूद्दीन और एमआईसी सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर व वार्ड क्रमांक 70 मरी माई स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले 46 कुष्ठ रोगियों को कंबल का वितरण किया। इससे पहले नगर निगम के विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। महापौर श्री यादव ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद महापौर समेत निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने 2 मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुष्ठ बस्तियों में कंबल वितरण करते समय महापौर ने कहा कि बापू ने हमेशा दीन हीन की सेवा की। वह किसी से भी घृणा नहीं करने की सीख देते रहे। उन्होंने कुष्ठ रोगियों की भी सेवा की। महापौर श्री यादव ने कुष्ठ रोगियों का हालचाल पूछते हुए कंबल को साफ सुथरा रखकर प्रयोग करने प्रेरित किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, जोन कमिश्नर, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।