May 2, 2024

रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में अटल श्रीवास्तव के हाथों वन अधिकार पट्टे वितरित

अरुण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, घनश्याम रात्रे कार्यक्रम में शामिल रहें

बिलासपुर. रतनपुर नगर पालिका के अंतर्गत वर्षों से निवास कर रहे वन भूमि क्षेत्र के निवासियों को भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन अधिकार पट्टा के तहत 142 हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया गया। पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव रहे। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सुर्या, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, एल्डरमैन सुभाष अग्रवाल, मदन कहरा सहित समस्त पार्षद गण, प्रशासनिक अधिकारी, तहसीलदार, सीएमओ रतनपुर आदि उपस्थित रहे।
142 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 सालों में सभी वर्गों के लिए काम किया है। वन अधिकार पट्टा उनके महत्वाकांक्षी योजना है और वनवासियों आदिवासी भाइयों का अधिकार है। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश में वनवासियों को अधिकार देने के लिए प्रदेश के भूपेश सरकार अग्रणी है। कार्यक्रम को अरुण सिंह चैहान, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, घनश्याम रात्रे, रमेश सूर्या ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शीतल जायसवाल, पुष्पकांत कश्यप, दामोदर सिंह क्षत्री महिला कांग्रेस के अध्यक्ष, कांग्रेस के पदाधिकारी नगर पालिक रतनपुर के सभी पार्षद साथी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रक्त थ्रॉम्बोसिस के बढ़ते खतरों से बचें-डॉक्टर शिवराज इंगोले
Next post केंद्र सरकार नगरनार को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है – कांग्रेस
error: Content is protected !!