April 17, 2022
हनुमान जन्मोत्सव के रैली में शामिल हुए महापौर यादव बांटे भोग भंडारा
बिलासपुर. हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर भर में कई स्थानों पर पूजा पाठ, जागरण, हवन-यज्ञ और भंडारों का आयोजन किया गया। जन्मोत्सव मनाने के लिए मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई है। वहीं शनिवार की शाम को नगर में बाईक रैली निकाली गई जिसमें महापौर रामशरण यादव शामिल हुए।
नगर भ्रमण करने के बाद तिलक नगर, वृहस्पति बाजार सहित अन्य हनुमान मंदिर में भंडारे में पहंुचे श्रद्धालुओं को भोज प्रसाद का वितरण किया। महापौर यादव ने एक दिन पहले ही शहर के विभिन्न जगहों पर जहां पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन होना था वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को तैनात कर वहां की सफाई और ब्लिंचिंग पाउंडर का छिड़काव कराया था। साथ ही मेयर ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भंडारा समाप्ति के बाद किसी भी जगह कचरें का ढ़ेर दिखे वहाँ तुरंत साफ- सफाई कराई जाए।