महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता, क्वींस क्लब रायपुर पहुंची सेमीफाइनल
बिलासपुर. स्थानीय राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के अंतर्गत प्रथम मैच के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, आलोक श्रीवास्तव एवं सुदीप श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
पहला संघर्षपूर्ण मैच राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई ने जीता
आज का पहला मैच राजेंद्र क्रिकेट अकैडमी भिलाई विरुद्ध महमूद हसन क्रिकेट एकेडमी रायपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर राजेंद्र अकैडमी भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय संदीप सिंह सैनी ने सही साबित किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए 59 बॉल में 89 रन नौ चौके और 4 छक्के की मदद से बनाएं। जिससे राजेंद्र अकैडमी भिलाई का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर विकेट के नुकसान में 172 रन हो गया। महमूद हसन क्रिकेट एकेडमी रायपुर की ओर से दिलीप ने 2 विकेट प्राप्त किए इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए महमूद हसन क्रिकेट एकेडमी बल्लेबाजी करने उतरी। जिसमें उनकी पूरी टीम 164 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह यह मैच राजेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी भिलाई 8 रन से जीत लिया और प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महमूद हसन क्रिकेट एकेडमी रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवराज साहू ने 30 गेंद में 39 रन बनाए सुयश ने मात्र 19 गेंद में 31 रन बनाए किंतु फिर भी अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाए । राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी की ओर से शलभ कुमार एवं बिन्नी सैमुअल ने शानदार तीन-तीन विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को विजय दिलाई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप सिंह सैनी को श्री आलोक श्रीवास्तव के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव के नाम पर पुरस्कार पप्रदान किया गया ।
सोमवार का दूसरा मैच और इस प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच क्वींस क्लब रायपुर विरुद्ध एन एच गोयल क्रिकेट एकेडमी रायपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस एनएच गोयल ने जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी क्वींस क्लब के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। जिसमें शशांक चंद्राकर ने 15 बॉल में 21 रन, अमनदीप खरे (जो कि अंडर-19 इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है) ने 29 रन और नीतीश राव ने 17 बॉल में 33 रन बनाएं इस प्रकार एनएच गोयल रायपुर को 155 रन का लक्ष्य दिया। एनएच गोयल रायपुर की ओर से इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मैदान मे उतरे सानिध्य ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रन 46 गेंदों पर बनाए। जिसमें चार चौके और 3 छक्के शामिल थे। साथ ही प्रतीक यादव ने 31 बॉल पर 35 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक समय ऐसा लग रहा था कि एनएच गोयल जीत जाएगी। किंतु पूरी टीम 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। और यह मैच क्वींस क्लब रायपुर ने 4 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वी नीतीश राव रहे जिन्हें यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के पूर्व खिलाड़ी राजेश शुक्ला एवं धर्मेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया आज के मैच के अंपायर रवि कुमार, एमके विश्वास, जी राज अमृतेश स्कोरर मोइन मिर्जा मुरली राव एवं कॉमेंटेटर देवेंद्र पाठक थे। इस मैच का सीधा प्रसारण दिलीप सिंह के द्वारा यूट्यूब के चैनल क्रिक साइंस में लाइव किया जा रहा हैं । आज मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश बंटी अग्रवाल क्रिकेट संघ बिलासपुर के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, ओपी यादव, रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह, साईं कुमार, राजेश शुक्ला, रवि शंकर चड्ढा, फिरोज अली, शैलेश सैमुअल, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र पांडे, प्रिंस टुटेजा, हेमंत सिंह, राहुल शुक्ला, विनय गायकवाड, कप्तान खान, शेख अल्फाज, अभिषेक सिंह एवं अन्य दर्शक गण उपस्थित थे।
आज के मैच
कल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच secrsa रेलवे बिलासपुर विरुद्ध राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई के बीच दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा।