July 23, 2023
आई फ़्लू के 154 लोगों को दवा वितरण किया गया
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे तिरंगा दिवस (अंगिकरण दिवस) गौरव पूर्ण 76 वॉ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने अपनी क्लीनिक चित्रांश होम्योपैथिक क्लिनिक सीताराम मंदिर के सामने गोड़पारा बिलासपुर में आई फ़्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निःशुल्क दवाइयो के वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में 154 लोगों को दवा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ.के के श्रीवास्तव, अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, कोषाध्यक्ष लायन सुबोध नेमा व डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन लायन उत्तम उपाध्याय की उपस्थिति रही।