May 6, 2024

देशभर के यादव बंधुओ का छत्तीसगढ़ बिलासपुर में 5 मार्च को होगा महासम्मेलन

बिलासपर. अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव प्रमुख महासचिव एस.डी.यादव संरक्षक, पी.आर यादव, शहर जिला अध्यक्ष जितेंन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 5 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण बिलासपुर में अखिल भारतवर्षिय यादव महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक एवं प्रांतीय सम्मेलन किया जावेगा। इसमें प्रमुख अतिथियों के रूप में सभी राज्यों से केन्द्रीय मंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री,मंत्रीगण तथा समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगें। भुवनेश्वर यादव ने कहा कि 22 राज्यों में 1922 से संगठन संचालित है। संगठन के सौ वर्ष पुरे होने पर देश भर में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत दिनांक 27/11/2022 को पूर्णिया बिहार से प्रारंभ हुई है। इसी श्रृंखला में 22/01/2023 को झारखण्ड और 28/01/2023 पुरूलिया पश्चिम बंगाल में शातब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आगामी 05 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में शताब्दी समारोह व राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक एवं प्रांतीय सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जायेगा । जिसमें प्रदेश व देश भर के हजारों यादव बंधुओं का आगमन होगा । इस विशाल सम्मेलन में देश विदेश के ख्याति नाम राजनैतिक समाज सेवी शिक्षा विद उद्योग जगत की हस्तियां भाग लेंगी। बिलासपुर में आयोजित महासम्मेलन की तैयारियां पूरे प्रदेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के व्दारा तैयारी की जा रही है। हमारे इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य में सामाजिक गतिविधियों को तेज करना है। इसके माध्यम से समाज में राजनितिक,शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक स्तर को उपर उठाने का भी प्रयास किया जायेगा । सम्मेलन का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना समाज को हर क्षेत्र के उन्नत स्तर पर ले जाना है। साथ ही समाज में भाईचारा कायम कर आपसी प्रेम संबंधों को मजबूत करने का प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मदरसों को लेकर आया नया आदेश, अब यहां नहीं पढ़ सकेंगे ये छात्र
Next post मतदान दल रवाना, सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
error: Content is protected !!