March 29, 2024

आगामी चुनाव और संगठन विस्तार को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर के तत्वाधान में बिलासपुर संभाग की बैठक आगामी निर्वाचन से संबंधित कार्य योजना एवं संगठन विस्तार सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चन्द्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, उच्च न्यायालय संयोजक यशवंत ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ संगठन को विस्तार दे ताकि मतदाताओं तक अधिवक्ताओं की सुगमता पूर्वक पहुॅच हो सके और अधिक से अधिक आमजन पार्टी की रीति-नीति सिद्धांतों से अवगत हो इस पर हमें कार्य करना है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी ने हितग्राही अधिवक्ता, युवा अधिवक्ताओं को संगठन से जोडऩे हेतु आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के कार्यकर्ता नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को सही सलाह मिल सके। प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय ने कहा कि संगठन विस्तार के साथ-साथ प्रदेश सरकार के माफिया, गुंडाराज, भ्रष्टचार, जनविरोधीनितियों के संबंध में मुखर एवं सुव्यवस्थित विरोध करें। स्वागत भाषण विधि प्रकोष्ठ बिलासपुर के जिला संयोजक राकेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं संचालन अमित सोनी, गोपाल यादव द्वारा किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ति, रायग?, कोरबा, सारंग?, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली के जिला संयोजक, सहसंयोजक, कार्यसमिति सदस्य, अधिवक्ता साथी सहित पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चन्द्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, प्रदेश सहसंयोजक संजीव पाण्डेय, जिला संयोजक राकेश मिश्रा, उच्च न्यायालय संयोजक यशवंत ठाकुर, अरूण सिंह, दीपक दुबे, अजय केशरवानी, मोतीलाल कुर्रे, राजेन्द्र साहू, सुनील थवाईत, महेन्द्र दुबे, पवन त्रिपाठी, अमित सोनी, गोपाल यादव, नंदिनी कश्यप, शोभा कश्यप, अन्नू कश्यप, शिरीश तिवारी, आदर्श गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, हेमा भट्ट, निर्मल चतुर्वेदी, नरेन्द्र गोस्वामी, राकेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष वस्त्रकार, गोपाल अकेला, रामाधार संभाग के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी.पुलिस ने किया मामला दर्ज
Next post जरहाभाठा आदिवासी छात्रावास में स्वागत एवं विदाई समारोह मनाया गया
error: Content is protected !!