खेत में भेंट मुलाकात: कोटा जनपद सभापति ने हल चलाकर जाना खेतों में काम करने वाले मजदूरों का हाल चाल

 बिलासपुर.  कोटा जनपद के सभापति व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व इन दिनों खेत चलो अभियान चला रहे हैं वे खेतों में काम करने वाले मजदूरों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। खेत में उतरकर काम रहे मजदूरों को पॉलीथीन वितरण कर उन्हें बारिस से भीगने से बचा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरह से भेंट मुलाकात कर आम जनता से चर्चा कर रहे हैं, उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं। इसी तर्ज पर कोटा विधानसभा क्षेत्र में कन्हैया गंधर्व खेतों में जाकर मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कन्हैया गंधर्व द्वारा शुरू किए गए इस पुनित कार्य की जहां ग्रामीणजन उनकी सराहना कर रहे तो वहीं दूसरी ओर विरोधी गुट के लोग फोटो खींचाने वाली राजनीति बता रहे है। मूलत: कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोंचरा में रहने वाले जनपद सभापति किसान परिवार से है। वे स्वयं खेत में नंगे पांव उतर हल चला रहे हैं। उनके इस अभियान से जहां ग्रामीणों में खुशी की लहर है तो विरोधी इसे राजनीतिक तूल दे रहे हैं। बहरहाल जनपद सभापति द्वारा शुरू किए गए खेत चलो अभियान की शुरूवात अच्छी है किंतु विरोधी गुट के लोग अभी से टिका-टिप्पणी करना शुरू कर दिये हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र में चलाये जा रहे खेत चलों अभियान की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। किंतु अकेला चना भाड़ नहीं उठा सकता इसलिए इस पुनित कार्य में सबको आने की जरूरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!