राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं भारत गौरव अलंकरण पर बैठक
बिलासपुर। अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, थावे विद्यापीठ गोपालगंज (बिहार), एवं स्वर्गीय अमरनाथ साव शताब्दी समारोह के संयुक्त तत्वावधान में 12 मई को विकलांग विमर्श: इतिहास एवं परंपरागत विषयक एकदिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के बाद थावे विद्यापीठ गोपालगंज द्वारा स्वर्गीय अमरनाथ साव की दानवीरता, त्याग, समाज सेवा एवं अध्यात्म एवं संस्कृति संवर्धन के लिए समर्पित शिवप्रताप साव जी के बैसठवें वर्ष पूर्ण करने पर भारत गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाएगा।
इस सन्दर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन श्री जगन्नाथ मंगलम के परिसर में हुआ जिसमें समारोह के आमंत्रित सदस्य उल्लेखनीय संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत 10:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के रूप में होगी, जिसमें डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ जे. बी. पाण्डेय, डॉ. प्रतिख्याति, डॉ. पी. एस. दयाल, कुलपति सचिव के अतिरिक्त डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिंहा, (नई दिल्ली), डॉ. सुषमा मारुति चौंगला (कोल्हापुर महाराष्ट) डॉ. अनीता कुमारी ठाकुर (कोलकाता, पश्चिम बंगाल) डॉ.अनुमति शर्मा (भोपाल मध्यप्रदेश) डॉ.मंजूश्री वेदुला (झाड़सुखड़ा उड़ीसा) सहित छत्तीसगढ़ के तीस प्रतिनिधि साहित्यकारों, समीक्षकों, समाजसेवियों की संस्तुति प्राप्त हो चुकी है। राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटन न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के मुख्य अतिथि, डॉ. विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ की अध्यक्षता एवं डॉ. श्यामलाल निराला प्राचार्य शासकीय जेपी वर्मा एवं स्नातक (महाविद्यालय बिलासपुर, डॉ. के.के. भंडारी प्राचार्य शबरीमाता स्नातकोत्तर नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर, श्री मदनमोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं प्रमुख अतिथि के रूप में आचार्य दिवाकर नाथ बाजपेयी कुलपति अटल बिहार बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं। समाजसेवी श्री शिव प्रताप साव के विशेष आतिथ्य के साथ सम्पन्न होगा।
इसके बाद संध्या 6 बजे से थावे विद्यापीठ गोपालगंज (बिहार) की ओर से शिवप्रताप साव जी को भारतीय गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाएगा। इसके बाद हम भव्य कार्यक्रम में श्री शिवप्रताप साव जी का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा जिसमें साहित्यकार, सामाजिक, अकादमिक संस्थाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कार्यक्रम के प्रबंधक अवनीश साव ने बताया कि आगामी 5 मई तक लोग शोध पत्र जमा कर सकते हैं।
बैठक के प्रारंभ में स्वर्गीय अमरनाथ साव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध सिंह परिहार एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राघवेंद्र कुमार दुबे ने किया । हम इस अवसर पर जिन लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही राजेश कुमार सोनार, विष्णु कुमार तिवारी, श्रीनिवास, लिनिमा साहू, भारती सेठ, स्मृति वैष्णव जैन, डॉ.संगीता बनफ़र, डॉ. संगीता परमानंद, निलेश गुप्ता, भरत वेद, संतोष शर्मा, एस पी पातंवर, डॉ. विवेक तिवारी, डॉ बजरंग बली शर्मा, शत्रुघ्न जैसवानी, देवनारायण कश्यप, डॉ. ए के यदु, आशीष श्रीवास, गोविन्दराम मिरी, आशीष गुप्ता, राजेश गुप्ता,ललित गुप्ता, संतोष गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, प्रभात गुप्ता, गिरीशचंद्र गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता, अमृतराज गुप्ता, अजय गुप्ता, अनीश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता आदि।