कलेक्टर काॅन्फ्रेंसिंग की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित
बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा कलेक्टर काॅन्फ्रेंस की तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर एजेंडा अनुसार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में लोक सेवा गांरटी अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा, राजस्व विभाग अंतर्गत नामाकरण बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण तथा खरीफ 2021 के अंतर्गत गिरदावरी कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इसी तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना अंतर्गत अंग्रेजी तथा हिन्दी शाला की प्रगति, क्रियाशील गौठान निर्माण तथा उनमें ग्रामीण औद्योगिक पार्क निर्माण, चारागाह निर्माण, गोधन न्याय योजना तथा स्वावलम्बी गौठान की समीक्षा, आगामी धान खरीदी की तैयारी, पूर्व के धान निराकरण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, कोविड 19 की संभावित आगामी वेब्स से निपटने की तैयारी, हाट बाजार क्लिनिक योजना, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेरीश एस, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।