Melania Trump का Farewell संदेश, ‘हिंसा किसी भी हालत में जायज नहीं’
वाशिंगटन. 20 जनवरी को अमेरिका (America) में भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden) शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने अपने विदाई भाषण में बड़ा बयान दिया है. मेलानिया ट्रंप ने कहा है कि हिंसा (Violence) को कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता.
मेलानिया ट्रंप का वीडियो मैसेज
अमेरिकी फर्स्ट लेडी (First Lady) के तौर पर आखिरी बार बोलते हुए मेलानिया ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि हर चीज में उत्साहित होइए लेकिन इस बात को हमेशा याद रखिए कि हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं है और ये रास्ता किसी को भी कभी भी नहीं अपनाना चाहिए.
अमेरिका में क्यों फैली हिंसा
चुनावों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने हजारों समर्थकों के बीच एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगयाा था. जिसके बाद ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल (Capitol Hill) में घुस गए थे और हिंसा को अंजाम दिया था जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. अमेरिकी इतिहास में इस तरह की हिंसा कभी देखने को नहीं मिली थी लेकिन उसके बाद मीडिया और जनता के निशाने पर आ गए.
अमेरिका के इतिहास में पहली बार
यूएस के इतिहास में पहली बार, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाले क्वार्टर के आधिकारिक वॉकथ्रू के लिए व्हाइट हाउस की अगली फर्स्ट लेडी जिल बिडेन ( Jill Biden) को आमंत्रित नहीं किया. मेलानिया ने उस परंपरा को तोड़ दिया है, जिसके तहत मिशेल ओबामा ( Michelle Obama) ने मेलानिया ट्रंप को तब भी आमंत्रित किया था जब डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा की नागरिकता पर सवाल उठा दिए थे.