February 2, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के सदस्यों ने जरूरतमंदों को शाल का किया वितरण
बिलासपुर. गुप्त नवरात्रि के सुअवसर पर धार्मिक नगरी रतनपुर के महामाया मंदिर प्रांगण में श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन बिलासपुर की और से याचकों को ब्लांकिट शाल का वितरण किया गया और डिस्टेंस का पालन करते हुए मॉस्क का वितरण किया गया।
इसमें फाउडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला पुष्पा शुक्ला सूर्य प्रकाश शुक्ला कनिष्क (कनु) शुक्ला और उनकी टीम अंकिता शुक्ला शैलजा बाजपेई नितिन बाजपेयी नीरजा शुक्ला अमितकान्त शुक्ला विद्या शंकर तिवारी सुधा तिवारी अश्वनी शुक्ला की उपस्थिति रही।