November 25, 2024

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के सदस्य हवाई धरने में हुए शामिल

बिलासपुर. बिलासा देवी केवट चकरभाटा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग एवं अन्य महानगरों तक की सीधी उड़ान के लिए हवाई सेवा जन संघर्ष समिति द्वारा जारी धरने में आज नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के सदस्य शामिल होकर अपना समर्थन दिया.यूं तो पूर्व में भी हमारे समाज द्वारा उक्त संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया जा चुका है .इसी परिपेक्ष्य में संस्था द्वारा भी धरना स्थल पहुंचकर  सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस कड़ी में संस्था के  अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने अपने संबोधन में  कहा कि हमारा समाज  संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सहयोग करेगा एवं उन्होंने कहा कि हवाई सेवा की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण हमारे शहर का  विकास  नहीं हो पा रहा है. हम सब एकजुट होकर हमे अपनी बात  राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहिए एवं आंदोलन का विस्तार करते हुए अपनी मांगों को केंद्र के समक्ष गंभीरता पूर्वक रखना होगा.संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पर एक आशा बनी रही थी कि नगर को हवाई सेवा की सौगात मिलेगी किंतु आज पृथक राज्य को बने 21 वर्ष होने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है जिस वजह से हमारा शहर का उद्योग एवं व्यापार जगत काफी पीछे है सारा विकास का केंद्र रायपुर तक है, उन्होंने सभी को एकजुट होकर अपनी मांग केंद्र तक एवं नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय श्री सिंधिया जी तक पहुंचाने के लिए जोर दिया.इस अवसर पर तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह एवं लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह भी उपस्थित हुए एवं उन्होंने भी संबोधित करते हुए दिल्ली तक चलने के लिए भी अपनी सहमति एवं समर्थन दिया.धरना स्थल पर प्रमुख रूप से नानक पंजवानी, सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, टेकचंद वाधवानी, नरेंद्र नागदेव, सतीश लाल, श्रीचंद दयालानी, अमर चावला, विक्रम वलेचा एवं संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 27 नवंबर से राउत नाचा महोत्सव का आयोजन, कलेक्टर से मिले महापौर और समिति के सदस्य
Next post अवैध शराब बिक्री करने वाले पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही
error: Content is protected !!