माहवारी सामान्य प्रक्रिया, जागरुकता की जरुरत : शगुफ्ता परवीन

बिलासपुर. छ्त्तीसगढ। सक्रिय समाज सेवी संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने स्कूली बच्चों के लिये अवेयरनेस प्रोग्राम की  शुरुआत की। इसके अन्तर्गत पहला कार्यक्रम केन मेमोरियल क्रिश्चियन इंग्लिश मिडियम  स्कूल मे आयोजित किया गया। आज के जागरूकता प्रोग्राम का विषय माहवारी (एमसी) पर था।  इस कार्यक्रम में पेशे से डाइटीशियन शगुफ्ता परवीन ने बालिकाओं से माहवारी संबंधित विषय पर अपना ज्ञान साझा किया । इसमें कक्षा छठवीं से दसवीं तक की बालिकाओं को माहवारी से संबंधित तथ्यों एवं मिथको मे अंतर समझाते हुए शगुफ्ता परवीन ने बच्चियों को बताया कि महिलाओं में माहवारी एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य के लिए और रक्त की कमी को पूरा करने कैसा बेहतर आहार लिया जाए, ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ना हो ,साथ ही जानकारी दी गई कि माहवारी के समय किस तरह साफ सफाई का ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचजा सके। शगुफ्ता ने कहा कि इंटरनेट के इस दौर में आज भी समाज के कुछ वर्ग माहवारी से संबंधित विषयों पर बच्चियों से खुलकर बात करने को गलत समझते हैं, जिससे बच्चियां सही जानकारी के अभाव में मिथकों पर विश्वास करने लगती हैं। इससे उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर  विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए यह आवश्यक है कि समय-समय पर बढ़ती बच्चियों के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए ताकि समाज में माहवारी को लेकर जो भ्रांतियां फैली हुई है उन्हें दूर किया जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!