June 23, 2021
मर्चेंट एसोसिएशन की पहल, व्यापार विहार में हुआ कोविड 19 का टीकाकरण

बिलासपुर. बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के द्वारा एसोसिएशन भवन व्यापार विहार में आज टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एसोसिएशन ने सभी व्यापारी बंधुओं से परिवार सहित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया था। इस केंद्र में सुबह 10 बजे से से शुरू हुए टीकाकरण में एक के बाद एक सभी आयु वर्ग के लोग पहुंचकर कोविड-19 का वैक्सीन लगवाते रहे। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी पूरे समय तक व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे। एसोसिएशन के श्री पवन वाधवानी में आज के इस टीकाकरण में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, और इस अवसर का लाभ उठाकर टीका लगवाने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है।