Pitch Controversy पर Michael Vaughan फिर बोले, ICC पर जमकर निकाली भड़ास


लंदन. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हुए तीसरे टेस्ट के बाद अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी विवाद हो रहा है. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद पिच का बचाव किया और खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

पिच को लेकर वॉन का कमेंट
इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने शुक्रवार को कहा कि भारत (India) को ऐसी पिचें तैयार करने के लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी वो टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी नहीं हैं. ऐसे में आईसीसी (ICC) बेअसर नजर आएगा.

ICC पर बरसे वॉन
इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. वॉन ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, ‘भारत जैसे ताकतवर देशों को इसके लिए जितनी ज्यादा छूट दी जाएगी आईसीसी उतना अधिक बेअसर नजर आएगा.’

BCCI से भी नाराज हैं वॉन
उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा, ‘भारत जैसी पिच तैयार करना चाहता है खेल की संचालन संस्था उसे इसके लिए छूट देती है और इससे टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचता है.’ गौरतलब है कि ये पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर अक्सर टीम इंडिया पर नेगेटिव कमेंट करते रहते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!