Microsoft के पॉपुलर गेम्स होंगे ऑनलाइन, PUBG की तरह App लॉन्च की तैयारी
नई दिल्ली. टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अब अपने पॉपुलर गेम्स को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रही है. PUBG जैसे गेम्स की ऑनलाइन पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में उतरने का फैसला कर लिया है. हालांकि पूरी दुनिया में Microsoft के XBox गेम्स अलग कंसोल से ही खेले जा सकते हैं. लेकिन अब कंपनी ने ऑनलाइन क्षेत्र में भी हाथ आजमाने का मन बना लिया है.
जल्द लॉन्च होगा X-Box Game Streaming ऐप
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पीसी (पर्सनल कम्प्यूटर्स) के लिए अपने ‘एक्स-बॉक्स गेम स्ट्रीमिंग’ ऐप (X-Box Game Streaming App) को एक अंतिम रूप देने में जुटा है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी यूजर्स को क्लाउड के जरिए ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) मुहैया कराएगी. इस ऐप में कंपनी की एक्स-क्लाउड सेवा से स्ट्रीमिंग गेम तक पहुंच शामिल है. उल्लेखनीय है कि अभी तक नए ‘एक्सबॉक्स’ ऐप से विंडोज पीसी (Windows PC) पर गेम स्ट्रीम नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह मौजूदा एक्स-बॉक्स कंसोल कंपेनियन ऐप को सपोर्ट नहीं करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए ऐप से विंडोज यूजर्स (Windows Users) एक्स-बॉक्स सीरीज (X-Box series) वाले एस/आर कंसोल और एक्स-क्लाउड से गेम स्ट्रीम (Game Streaming) कर सकेंगे. यह ऐप पहली बार विंडोज पीसी में एक्स-क्लाउड स्ट्रीमिंग भी लाएगा. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पीसी पर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 720पी की बजाय एक्स-क्लाउड के लिए 1080पी स्ट्रीम्स को तैयार कर रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट अगले महीने ‘व्हाट्स न्यू फॉर गेमिंग’ शीर्षक से एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है. इसमें कंपनी वेब और आईओएस के लिए एक्स-क्लाउड योजनाओं से संबंधित घोषणाएं भी कर सकती है.
गौरतलब है कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने वेब एवं पीसी पर ब्राउजर के माध्यम से आईओएस (iOS) एवं आईपैडओएस (iPadOS) के लिए अपनी गेम स्ट्रीमिंग सेवा – एक्स-क्लाउड का परीक्षण शुरू किया था. एप्पल के प्रतिबंध के कारण कंपनी ऐप स्टोर पर अपनी एक्स-क्लाउड सेवा जारी करने में असमर्थ रही है. यही वजह है कि कंपनी ने घोषणा की कि वह आईओएस पर सफारी के माध्यम से गेम स्ट्रीमिंग सेवा जारी करेगी.