July 26, 2022
मध्यान्ह भोजन रसोईया महासंघ ने कलेक्टर दर पर वेतन देने की मांग
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा की अध्यक्षता में मध्यान्ह भोजन रसोईया महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को कलेक्टर दर में पेमेंट के लिए ज्ञापन सौंपा गया। सचिन शर्मा ने बताया के रसोईया लोग15 से 20 अपनी सेवा देती आ रही है इस महंगाई में मात्र 15 सो रुपए में घर चलाने मैं बहुत आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।कांग्रेस सरकार ने अपनी घोषणापत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो इनको कलेक्टर दर से भुगतान दिया जाएगा ।जो कि आज विगत साडे 3 साल से ऊपर हो जाने पर भी इनको कलेक्टर दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है ।रसोईया महासंघ के मुख्य मांग रही है कि उनको जल्द से जल्द कलेक्टर दर से भुगतान किया जाए अगर अति शीघ्र कलेक्टर दर पर भुगतान नहीं किया जाएगा तो इनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। सचिन शर्मा की अध्यक्षता में ज्ञापन देने वाले में जिला अध्यक्ष विनय टंडन सावित्री संतोषी राम कुमारी साहू उत्तरा बाई कन्हैया सूर्यवंशी घनश्याम साहू जुगरी वैष्णव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।