November 24, 2024

रेल यात्रियों के सामान चुराने वाली अधेड़ महिला पकड़ाई

बिलासपुर. दिनांक -04/6/2022 को बिलासपुर में खड़ी गाड़ी संख्या -18517 में चोरी की घटना हुई थी जिसमे प्रार्थी की चोरित संपत्ति 01 जोड़ी कान की बाली, 01 जोड़ी चांदी की पायल, 01मोबाइल (MI Y-2) साथ में 6500 नगद कुल चोरीत संपत्ति 65000 का FIR विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन में कराया गया था। जो की स्थानांतरण पर  बिलासपुर/जीआरपी मे दिनांक 26/07/2022 आया था जिस सम्बन्ध में जीआरपी बिलासपुर द्वारा अ. क्र.-77/22 धारा -379 आईपीसी में मामला पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया था। आज  टास्क टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एस.एल.बघेल बिलासपुर,टास्क टीम रायपुर के उप निरीक्षक ए. जेड.चौधरी और जीआरपी बिलासपुर एवं बल सदस्यों द्वारा संयुक्त अभियान चला कर गाड़ी संख्या 18249 (रायपुर -कोरबा एक्सप्रेस)से आरोपिया नाम -निलातिन बाई पति- कीर्तन उर्फ रायपुरिया उम्र- 60 वर्ष निवासी- ब्लाक न.-11 बेसुपी कालोनी थाना – टाटीबंध जिला रायपुर (छ ग) को उक्त चोरी के घटना को स्वीकार करना और आरोपीया से चोरी का मोबाईल की बरामदगी किया गया। बाकी चोरी की संपत्ति को बेच कर घर चलाना बताई बाद  गिरफतार किया गया और जीआरपी बिलासपुर में पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 77/2022 U/S 379 IPC में  सम्बद्ध किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दस हजार नियमित शिक्षकों की होगी भर्ती : शिक्षा मंत्री
Next post चाकू दिखाकर राहगीरो को भयभीत करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!