महापौर रामशरण यादव के निवास पहुंचकर मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने मातृ शोक पर संवेदना व्यक्त किया

बिलासपुर. प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया एवं खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने महापौर रामशरण यादव के निवास पहुंचकर गत दिनों हुए उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि विधानसभा सत्र के कारण शोक कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये। इस अवसर पर जिले के प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार अंचल, शहर कांग्रेस कमेटी विजय पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, मनीष गढ़ेवाल, पुष्पेन्द्र साहू, अजय यादव, परदेशी राज सहित सभी पार्षद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। महापौर निवास से मंत्री शिव डहरिया जांजगीर के लिए एवं मंत्री अमरजीत सिंह भगत रायपुर के लिए रवाना हो गये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!