गलतफहमी बन गई मामा–भांजे के रिश्ते में दरार का कारण!

सालों पहले एक गलतफहमी से बिगड़े गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के रिश्ते में बड़ी दरार आ चुकी है. इस दरार की चपेट में आया है इनका पूरा परिवार भी. महज एक गलतफहमी ने ऐसी दूरियां ला दीं कि चाहकर भी इन्हें भरा नहीं जा सकता. और इस गलतफहमी की वजह थी दो महिलाएं कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) और गोविंदा की पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja). असल में इस झगड़े की कहानी की शुरुआत इन दोनों से ही हुई थी.

एक मैसेज से बिगड़ी बात

ये उस वक्त की बात है जब कृष्णा अभिषेक खुद का कॉमेडी शो लेकर आए थे. इस शो में गोविंदा को बुलाया गया लेकिन पहले उन्होंने यहां आने से इंकार कर दिया था. फिर काफी मनाने के बाद वो इस शो में पहुंचे थे. इसी दौरान कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर दिया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ लोग पैसा लेकर डांस करते हैं. ये पोस्ट सुनीता आहूजा (गोविंदा की पत्नी) ने अपने परिवार के ऊपर लिया और नाराज हो गईं. इस नाराजगी को दूर करने के लिए कृष्णा उस वक्त मामा – मामी से मिलने भी गए और माफी तक मांगी. उस वक्त कृष्णा ने कहा कि कश्मीरा के कहने का वो मतलब नहीं था और ये बातें उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि उनकी बहन आरती के लिए थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!