विधायक अटल ने रतनपुर के डायरिया प्रभावित लोगों से की मुलाकात
अधिकारियों को रोकथाम हेतु दिए दिशा निर्देश
रतनपुर। रतनपुर में इन दिनों डायरिया का प्रकोप मचा हुआ है, वार्ड नम्बर तीन महामाया वार्ड से शुरू हुआ डायरिया धीरे-धीरे रतनपुर के सभी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। आज कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर डायरिया पीड़ितो से मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक से यंहा फैले डायरिया की रोकथाम हेतु गहन चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डायरिया फैलने का मुख्य कारण प्रदूषित पानी माना जा रहा है, वर्षो पुरानी जर्जर हो चुकी पाइप लाइन जो कि नालियों के बीच से गुजरी हुई है जिसमे कई जगह से लीकेज हो चुके है इससे ही अभी तक नगर में पानी की सप्लाई हो रही है। इस पर विधायक ने रतनपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सख्त निर्देश दिए ,पाइप लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने तथा लाइन के सही होने तक टैंकर से पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करवाये जाने का भी उन्होंने दिशा निर्देश दिया।
अपने क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित विधायक ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट और नल-जल योजना आदि की जानकारी भी ली जिस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू होने की बात मुख्य नगर पालिक अधिकारी द्वारा बताई गई है। अपने विधायक के इस संजीदगी भरे व्यवहार से क्षेत्र के लोग काफी खुश है उनकी समस्याओं को सुनने के लिए पूर्व में भी उनके बीच आकर समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी विधायक अटल द्वारा किया जा चुका है। प्रभारी चिकित्सक द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाने के मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवस्था करवाई तथा जिला कलेक्टर से भी बात कर जल्द से जल्द इस बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। मितानिनों के माध्यम से नगर व वार्ड के लोगो को साफ सफाई व अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु अपील की और कहा कि किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये।विधायक की इस संवेदशीलता की आम लोगो के बीच जमकर चर्चा होती रही।
उनके साथ नगर के कांग्रेसियों में प्रमुख रूप से शीतल जायसवाल, रियाज़ खोखर, राजा-रवि रावत, सुभाष अग्रवाल, संतोष चिट्टू, दीना सावन, शिवा जगदीश आदि उपस्थित रहे।