रमजानी बाबा दरगाह में विधायक शैलेष पांडे ने मांगी अमन चैन की दुआ, तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन
बिलासपुर. हजरत रमजानी बाबा के 56 वा सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय उर्स का आयोजन हुआ। जिसमें पहले दिन 9 सितंबर को फज्र के नमाज़ के बाद कुरान खानी मगरिब के बाद संदल चादर अनिल टाह के निवास से निकाल कर शहर का गश्त कर दरगाह शरीफ में चादर पोशी की रस्म अदायगी की गई। वहीं दूसरे दिन 10 सितंबर शनिवार को अजिमुशन जलसा तकरीर का आयोजन इशा के बाद रखा गया।
जिसमें हजरत अलमा मुफ्ती रौशन रजा मिस्बाही अज़हरी साहब गड़वा झारखंड और कोम को खिताब सायरे इस्लाम नात खां रिजवान अहमद महबूबी साहब पलमावी से आए थे। तीसरे दिन 11 सितंबर रविवार को कुल शरीफ की फातेहा और आम लंगर का आयोजन उर्स कमेटी के तत्वावधान में रखा गया । जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शिरकत किए।आज दरगाह में बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पाण्डेय, नगर निगम महापौर रामशरण यादव, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, व्यपारी अध्यक्ष इक़बाल हक़, जावेद कहा, वाशिम खान, आदिल खान,एवम सभी लोग उपस्थित रहे ।