April 9, 2023
बस स्टैंड में मोबाईल चोर पकड़ाया
बिलासपुर. थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य द्वारा थाना क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वालो एवं पाकेटमारो पर निगाह रखने हेतु मुखबिर लगाया गया था। दिनांक 07.04.2023 को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास चोरी का मोबाईल फोन बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर सूचना के निशानदेही पर पुराना बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर आरोपी दीपक साहू उर्फ अंकित को पकडा गया। आरोपी के पास से 15 नग मोबाईल अलग अलग कंपनियो का पाया गया। कुल कीमती करीबन 250000 रुपए है आरोपी से उक्त मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग जगहो से एवं ट्रेन में सफर के दौरान मोबाईल चोरी करना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध जीआरपी बिलासपुर में 11 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना तोरवा में एक अपराध पंजीबद्ध है आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।