जिजाऊ ब्रिगेड संभाजी ब्रिगेड एवं मराठा सेवा संघ के संयुक्त प्रयास से कराया गया आदर्श विवाह


बिलासपुर. बिलासपुर रतनपुर रोड स्थित ग्राम सेमर ताल के सामुदायिक भवन में दिनांक 16 फरवरी 2021 को संभाजी ब्रिगेड जीजाऊ ब्रिगेड एवं मराठा सेवा संघ के संयुक्त प्रयास से आदर्श सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया लेकिन एक ही जोडे की व्यवस्था होने पर संघ के द्वारा एक ही जोडे का विवाह कराने पर सहमति बनी जिसमें सेमरताल निवासी वर पक्ष दुर्गेश मोरे पिता स्वर्गीय हर प्रसाद मोरे एवं वधू जरहाभाटा बिलासपुर निवासी सौ.का. मनीषा वागले पिता चंद्रिका वागले का विवाह हिंदू रिती रिवाज के अनुसार बड़े धूमधाम के साथ विवाह संपन्न हुआ।इस विवाह कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी कदम वर-वधू कक्ष की अध्यक्ष की अहम एवं सक्रिय भूमिका रही।

मंच संचालन जिजाऊ ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता जाधव के द्वारा किया गया एवं संघ की ओर से भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संभाजी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शिरके एवं श्रीमती किरण मूले वर-वधू कक्ष सक्रिय रहे मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष रविंद्र दानी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शेखर घाडगे शिव प्रकाश ठोकने कार्यकारी अध्यक्ष महासचिव देवेंद्र वाशिंग कोषाध्यक्ष दिनेश रगड अध्यक्ष जिला बिलासपुर महेंद्र मूले सचिव अंकित जाँगलू उपाध्यक्ष मनोज तोडेकर उपाध्यक्ष प्रकाश वाकडे सचिव सचिव गुड्डा सदाफले अतिरिक्त जिला अध्यक्ष युवा ब्रिगेड श्रीमती दिशा भोसले अजय ठाकरे सौरभ कदम, नरेश गायकवाड पुष्पा ठोकने, नियति कदम, पुषपा भोंसले, मंगला दानी, सुरेखा गायकवाड, श्रीमती ममता भोंसले, श्रीमती श्रुति सदाफले, श्रीमती मनीषा ठाकरे, श्रीमती पुष्पा साकरे, श्रीमती संतोष इडकर सक्रिय रहे। इस कार्यक्रम को विशेष रुप से सहयोग करने वालों में अमित राव मगर उपसरपंच सेमरताल जिला बिलासपुर का विशेष सहयोग रहा। उक्त विवाह कार्यक्रम की जानकारी जिजाऊ ब्रिगेड की जिला सचिव श्रीमती पिकीं सदाफले के द्वारा दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!