May 6, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी करेंगे राज्योत्सव का उद्घाटन : संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी 1 नवंबर 2021 को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। श्री मंडावी  1 नवंबर को प्रात 9:00 बजे दुर्ग से बिलासपुर (छत्तीसगढ़ भवन) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 5:30 बजे पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित राज्योत्सव  में राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन एवं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 2 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे बिलासपुर (छत्तीसगढ़ भवन) से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे।
लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस–सीजन 2020 का आयोजन 09 से 12 नवंबर तक :  छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी एवं न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी, कार्यपालक अध्यक्ष, छ. ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस सीजन 2020 का आयोजन 09 नवंबर से 12 नवंबर तक पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जा रहा है।  यह फिल्म समारोह वर्ष 2020 में आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिल्म फेस्टिवल में 663 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है, जिसमें से 119 छग. से, 263 अन्य प्रदेशों से तथा 279 फिल्में विदेशों से प्राप्त हुई है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में चार विषयों को सम्मिलित किया गया था, जिसके अंतर्गत मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रम,बाल शिक्षा आदि, नशा उन्मूलन तथा नशा पीड़ितों के पुनर्वास तथा साइबर क्राइम शामिल हैं। फिल्मों की अवधि 5 से 10 मिनट है तथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा छत्तीसगढ़ी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्में जिन्हें अंग्रेजी भाषा में सबटाईटल दिया गया है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म को 21 हजार रूपये, सुपर शार्ट फर्स्ट रनर अप को 11 हजार रूपये, ,सेकण्ड रनर अप को 5 हजार 100 रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा पांच फिल्मों को स्पेशल ज्युरी अवार्ड भी दिया जाएगा।  फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 09 नवम्बर को एवं पुरस्कार वितरण समारोह 12 नवंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जावेगा। 09 नवम्बर से 12 नवम्बर तक के प्रतियोगिता में शामिल की गई चयनित फिल्मों का प्रदर्शन आम जनता के लिए निःशुल्क किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जी.पी.आर.एस.एस.रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल की तैयारी अरविन्द वर्मा, जिला न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर तथा सिद्धार्थ अग्रवाल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में प्रारम्भ कर दी गई है।
लाइवलीहुड कॉलेज निपानिया में जिला स्तरीय जॉब मेला का आयोजन 1 नवंबर को : जिला स्तरीय जॉब मेला का आयोजन 1 नवंबर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज निपनिया, बिल्हा मोड के पास रायपुर रोड बिलासपुर में किया जायेगा। जॉब मेला का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) जिला पंचायत बिलासपुर, जिला कौशल विकास प्रॉधिकरण और जिला रोजागार कार्यालय बिलासपुर के द्वारा किया जा रहा है। मेले मेंबिलासपुर जिला अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को नियोक्ता एजेंसियों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा फायर मैन, सिक्युरिटी गार्ड, हैवी वाहन ड्रायवर, सेंटर मैनेजर, आर.ओ. कार्यालय सहायक, इलेक्ट्रिशियन, माकेटिंग एस्क्यूटिव, टेल सेंटर, हार्डवेयर इन्जीनियर, सेल्स ट्रेनी, ग्रुप लीडर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, पीओएस एजेंट, लाईफ एडवाईजर, एजेंट, जनरल ड्यूटी सहायक आदि 590 पदों में जॉब प्लेसमेंट दिया जायेगा। जॉब मेले में बिलासपुर, रायपुर तथा दुर्ग की एजेंसियों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा बेरोजगार युवक, युवतियों के रूचि तथा शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु पंजीयन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महामंत्री रवि घोष को सदस्यता अभियान का प्रभार
Next post राष्ट्रीय एकता दिवस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी एवं शैक्षणिक संस्थाओं में ली गयी शपथ*
error: Content is protected !!