मोहन मरकाम ने जन जागरण अभियान की जिम्मेदारी राघवेंद्र सिंह को सौंपी
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश में जन जागरण अभियान की महती जिम्मेदारी के तहत रायगढ़ लोकसभा प्रभारी के रूप में राघवेंद्र सिंह को सौपी। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश मे आसमान छूती महंगाई और बढ़ती कीमतों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा 14 से 29 नंबर के बीच मतदान केंद्र स्तर देश ब्यापी जन जागरूकता संपर्क कार्यक्रम यानी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा । इसकी जिम्मेदारी प्रदेश में समिति बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिम्मेदार सक्रिय कांग्रेसियों को सौंपी गई है। इसी कङी मे रायगढ़ लोकसभा में राघवेन्द्र सिंह व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायणराय को बिलासपुर लोकसभा का प्रभार सौंपा गया है। बढ़ती महंगाई पेट्रोल, ङिजल, गैस व खाद्य समाग्री के दाम से देशवासी काफी परेशान है। केंद्र सरकार महंगाई में नियत्रंण लगाने में पूर्णतःअसफल साबित हुआ है। जन जागरण के माध्यम से बूथ स्तरीय ब्लाक एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया।