May 8, 2024

पूर्वी मंडल भाजपा द्वारा राशन दुकानों पर धरना प्रदर्शन किया गया

File Photo

बिलासपुर. पूर्वी मंडल भाजपा बिलासपुर द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना कोविड-19 से हो रही परेशानी को देखते हुए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को मुहैया कराया गया। केंद्र की मदद को भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार कर राशन दुकानों के माध्यम से निशुल्क जनता तक नहीं पहुंचाया अभी तो चावल का गबन कर दिया। इस कृत्य के विरोध में पूर्वी मंडल भाजपा द्वारा आज पूर्वी मंडल के तोरवा विवेकानंद वार्ड शंकर नगर वार्ड हेमू नगर वालों के विभिन्न राशन दुकानों में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया एवं कांग्रेश की भूपेश बघेल सरकार से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल पिछले 6 महीनों से भेजा जा रहा है उस चावल को जनता तक राशन दुकानों के माध्यम से पहुंचाने की मांग की गई। पूर्वी मंडल भाजपा के पदाधिकारियों ने राशन दुकान के सामने धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की यह नारेबाजी कांग्रेश की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ चावल गवन के विरोध में था। आज के इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्वी मंडल भाजपा के अध्यक्ष निम्मा जीवनानी नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी पार्षद उदय मजूमदार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक पल्लव धर पूर्वी मंडल भाजपा महामंत्री वल्लभ राव उमेश यादव दिनेश देवांगन पार्षद कृष्णा रजक पार्षद मोती गंगवानी पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री विनोद का शेर श्रीपाल कुशवाहा परदेसी मानिकपुरी महिला मोर्चा प्रभारी मीना विश्वकर्मा , लोकेश्वरी राठौर , मनिक पाल , छोटेलाल गौतम सहित वार्ड के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेस क्लब में हुआ निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन
Next post झूठे आंकड़ों की कुत्सित राजनीति करना बंद करें भाजपा
error: Content is protected !!