September 26, 2021
सांसद बोले : सिम्स की अव्यवस्था के लिए राज्य सरकार ही दोषी है
बिलासपुर. सिम्स में अव्यवस्था के लिए राज्य सरकार ही दोषी है जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई। कुल जमा राज्य सरकार फेल है। स्वास्थ्य मंत्री के फेल होने के सवाल को बढ़ी सफाई से यह कहकर निकल गए,राज्य सरकार में सब समाहित है।यह बात बिलासपुर सांसद अरुण साव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ भवन में कहीं। छत्तीसगढ़ भवन में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का आगमन हुआ। इस दौरान सांसद अरूण साव से बातचीत के दौरान बताया कि राज्यपाल श्री बैस से हम लोगों ने मुलाकात की। राज्य के बारे में जानकारी ली।सिम्स की मौजूदा अव्यवस्था के चलते मरीजों आ रही परेशानी पर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के जांच कराने के बयान पर सांसद अरुण साव ने कहा राज्य सरकार ही दोषी है जिसके चलते यह स्थिति निर्मित हुई है ।कुल मिलाकर राज्य सरकार फेल है। इससे यह माना जाए कि स्वास्थ्य मंत्री भी फेल है क्या। इस सवाल का जवाब बड़ी सफाई से देते हुए कहा कि राज्य सरकार में सब समाहित है। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर श्री साव ने कहा है कि लगातार भाजपा मुलाकात कर रही है। उनकी समस्या से अवगत भी हुई है।