May 11, 2024

छठघाट में चलाया गया सफाई अभियान, निगम कमिश्नर और ब्रांड एंबेसडर ने लगाया झाड़ू

बिलासपुर. स्वच्छता का संदेश देने तथा इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर पालिक निगम द्वारा छठघाट में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी और निगम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर ने मिलकर घाट की साफ-सफाई की। इस दौरान सभी ने मिलकर घाट में झाड़ू लगाया तथा कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत देश भर के नगरीय निकायों के साथ मिलकर स्वच्छ अमृत महोत्सव-स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें स्वच्छता के कार्य में जोड़ना है। इस लीग के तहत सुबह छठघाट में नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, उपायुक्त राजेंद्र पात्रे समेत अन्य अधिकारी तथा विशेष रूप से स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर ने घाट की सफाई करते हुए एक आमजन को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने एवं अपने आस-पास साफ सफाई रखने तथा शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई। आज के सफाई अभियान में विशेष रूप से निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रकाश सोंथालिया, नवदीप अरोड़ा, श्याम मोहन दुबे, अखिलेश पांडेय, श्रीमति पलक जायसवाल, पायल लाठ, नीरज गेमनानी, लक्की यादव उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व रमन सरकार की कमीशनखोरी भ्रष्टाचार का प्रमाण है जर्जर सड़क
Next post राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
error: Content is protected !!