MS Dhoni के ‘कोच’ भी रह चुके हैं रामानंद सागर के श्रीकृष्ण, निभा चुके हैं ये फेमस किरदार
नई दिल्ली. रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्ण में सर्वदमन बनर्जी (Sarvadaman Banerjee)की मनमोहक मुस्कान से लोग भी मंत्रमुग्ध हो जाते थे. श्रीकृष्ण के रूप में वह लोगों के दिलों में कृष्ण की तरह ही बैठे हुए हैं, हालांकि उनके इस किरदार से प्रभावित हो कर उन्हें कई और सीरियल और फिल्में मिली थी, ज्यादातर ये फिल्में अध्यात्म पर ही आधारित थीं. केवल एक फिल्म में इन्होंने लीक से हट कर किरदार निभाया था और वह किरदार भी बेहद खास था और दर्शकों ने इसे पंसद भी खूब किया. बहुत कम लोग इस किरदार में उन्हें पहचान सके कि वे वहीं श्रीकृष्ण हैं. लॉकडाउन के दौरान एक बार श्रीकृष्ण सीरियल्स रीटेलिकास्ट किया जा रहा है और इस मौके पर आइए जानें श्रीकृष्ण यानी सर्वदमन बनर्जी के बारे में.
सर्वदमन बनर्जी ने फिल्म “एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी” में उनके कोच की भूमिका निभाई थी. फिल्म धोनी से पहले वह कई और सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 1983 में आदि शंकराचार्य पर बनी फिल्म में लीड रोल किया था और इस फिल्म का निर्देशन जीवी अय्यर ने किया था. संस्कृत में बनी पहली भारतीय फिल्म थी जिसे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद उन्होंने 1985 में दत्ता दर्शनम की फिल्म में भी काम किया था और इसमें वह महान आध्यातमिक संत दत्तात्रेय का किरदार प्ले किए थे. इसके बाद साल 1998 में वे स्वामि विवेकानंद की बायोपिक में भी वह लीड रोल में थे. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने रामकृष्ण परमहंस और हेमा मालिनी मां काली के रोल अदा किया था.