न्यूजीलैंड के खिलाफ MS Dhoni के खास खिलाड़ी को मिलेगा मौका! अकेले दम पर पलट देता है मैच
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में विराट कोहली को छोड़कर भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में कुछ बड़े बदलाव होने तय हैं. इस मैच में बाहर बैठे एक शानदार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच बदलने का दम भी रखता है.
धोनी के खास खिलाड़ी के मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लगातार टीम में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल करने की बात कही जा रही है. शार्दुल गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने में सक्षम हैं. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कई बार दिखाया कि क्यों वो टीम इंडिया के सबसे बड़े गेम चेंजर माने जाते हैं. ऐसे में इतने तगड़े खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना नुकसान दे सकता है. उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में भी भुवनेश्वर की जगह प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.
शार्दुल ठाकुर ने किया है इम्प्रेस
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए शार्दुल ठाकुर को पहले स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया था. फिर आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मेन स्क्वाड में जगह दी गई जिसकी वजह से अक्षर पटेल को रिजर्व प्लेयर बना दिया गया. शार्दुल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. सीएसके (CSK) के लिए उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए. जब भी महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की जरूरत होती थी वो शार्दुल का नंबर घुमा देते थे. शार्दुल को धोनी का भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है और वो अकेले अपने दम पर मैच पलट सकते हैं.
इतिहास बदलना चाहेगा भारत
31 अक्टूबर को भारत हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना चाहेंगा क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक मैच हार चुकी हैं. ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 2 मैच हुए हैं, इन दोनों मैच में भारतीय टीम को हार मिली है. भारत के पास एक सुनहरा मौका है और टीम इंडिया कीवी टीम को परास्त कर इतिहास बदलना चाहेगी.
Related Posts

टेस्ट सीरीज से पहले Ravichandran Ashwin का इंग्लिश काउंटी में कमाल, तोड़ा ये 11 साल पुराना रिकॉर्ड

Rohit Sharma के वनडे कप्तान बनते ही उनका 10 साल पुराना ट्वीट वायरल, याद आया वो बुरा दौर
