नगर निगम चुनाव: संजय गांधी नगर तारबाहर से राजा भाई ने कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत किया आवेदन
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। संजय गांधी नगर तारबाहर से योग्य उम्मीदवार अब्दुल तस्लीम (राजाभाई) ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन में आवेदन प्रस्तुत किया। संजय नगर तारबाहर वार्ड क्रमांक 29 से इस बार योग्य उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाना है। कांग्रेस की प्रतिष्ठा रखने वाले इस वार्ड से राजा भाई की उम्मीदवारी को प्रबल दावेदारी मानी जा रही है। स्व. शेख गफ्फार के कट्टर समर्थक रहे राजा खान बचपन से ही कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। वार्ड में सभी सुख-दुख में खड़े रहने वाले राजा खान ने वरिष्ठ नेताओं से दिशा-निर्देश लेकर आवेदन फार्म जमा किया हैं। जनता से सीधे जुड़े रहने के कारण राजा खान की अपनी अलग पहचान हैं। समाज के सभी तबके लोगों के लिए समर्पित होकर काम करने के कारण इस चुनाव में राजा खान के साथ भारी संख्या लोग खड़े हैं। राजा खान ने बताया कि मैं और मेरा पूरा परिवार शुरु से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। स्व. शेख गफ्फार से गहरा नाता रहा है, कांग्रस पार्टी के लिए लोक सभा, विधानसभा, वार्ड चुनावों में मैं पूरी निष्ठा के साथ काम करते रहा हूं। वार्ड में मेरी अच्छी जान पहचान है, पार्टी आला कमान योग्य उम्मीदवार के रूप में मुझे टिकिट देगी और मैं भारी मतों से जीत दर्ज करूंगा।