May 3, 2024

चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के एन. सी. सी. छात्रों द्वारा सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया

बिलासपुर. चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के एन. सी. सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट एस पी श्रीवास के मार्गदर्श में एन. सी. सी. छात्रों द्वारा सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में एन. सी. सी. के छात्र सैनिक कैडेट शिवम यादव, सचिन, चंदन, आकांक्षा, मल्लिका और मयंक द्वारा सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का पंजीयन उनके आधार कार्ड से मिलन कर एक्सेल शीट में दर्ज किया गया। पंजीकरण के पश्चात अतिथियों को उनके उचित स्थान में कैडेट निखिल, देवेंद्र, अलका, प्रियंका और किशोर द्वारा बैठाया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक लोग बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर चांपा आदि विभिन्न जिलों से आए थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि और मुख्य अतिथि को सम्मान पूर्वक मार्गदर्सित करते हुए उनके स्थान में एन. सी. सी. छात्र सागर पतस्कर, विशाल, गौतम और सुकेश साहू द्वारा पहुंचाया गया। कार्यक्रम में चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल जी का स्वागत तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न नृत्य एवम गायन की प्रस्तुति प्रदान की गई। एनसीसी के समस्थ छात्रों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहभागिता प्रदान की गई।

One thought on “चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के एन. सी. सी. छात्रों द्वारा सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के नाम लेने का दबाव का आरोप बेहद गंभीर -कांग्रेस
Next post 40 सालों से अपना हाथ हवा में ऊपर किए हुए हैं यह संत
error: Content is protected !!