नगर निगम अनियमित कर्मचारी संघ ने की अटल से मुलाकात, मिला आश्वासन
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के 4 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। कांग्रेसियों ने दावा किया कि जन घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वायदे पूरे कर दिए गए हैं। मगर इसी दिन सरकार के वादाखिलाफी पर नगर निगम अनियमित कर्मचारी संघ ने नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 में सरकार बनने के 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वायदा किया गया था, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी अब तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। वही बिंदु क्रमांक 30 में सरकार बनने पर 10 दिन में आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद करने की भी बात कही गई थी, लेकिन ऐसा किया नहीं गया। कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी याद दिलाते हुए इन कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया तो वही नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सचिन शर्मा की अगुवाई में कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से मुलाकात कर नियमितीकरण करने और आउटसोर्सिंग एवं ठेका प्रथा बंद करने की मांग की। कर्मचारियों को कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जन घोषणा पत्र के शेष वायदे भी पूरे कर दिए जाएंगे, जिसमें कर्मचारियों का नियमितीकरण, आउटसोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद करना शामिल है।