December 9, 2022
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी, इंदु चौक,जरहाभाटा क्षेत्र में की गई कार्रवाई
बिलासपुर. निगम कमिश्नर वासु जैन की अगुवाई में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। आज इंदु चौक से लेकर राजीव गांधी चौक और जरहाभाटा मंदिर चौक तक अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई।शहर में शासकीय जमीन और फूटपाथ पर कब्जा कर अतिक्रमण कारी ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन कर रहें बल्कि इनकी वजह से नागरिकों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ निगम कमिश्नर श्री वासु जैन ने खुद मोर्चा संभाला है। आज शाम को जरहाभाटा क्षेत्र में दुकान के बाहर सामान रखने,शेड लगाने और कई जगह सड़क पर ही गाड़ी को रिपेयरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण व अवैध पार्किंग पर निगम व यातायात पुलिस की सयुक्त कार्यवाही : विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा निगम प्रशासन एवं यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर शहर यातायात प्रबंध ,व्यवस्था एवं संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुएआवश्यक नियंत्रण संबंधी बैठक ली गई। बैठक में, बैठक के एजेंडा बिंदु अनुसार यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा क्रमशः अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले व बेसमेंट पार्किंग का उपयोग गोदाम आदि के रूप में करने वालों पर, शहरी चौक-चौराहों पर बाएं से बाएं तरफ जाने सुगम करने एवं डिवाइडर पर अनावश्यक ऐसे काट जिनसे कारित की सम्भवना हो उसे बंद करने यातायात पुलिस एवं निगम की टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।प्रतिदिन एवं नियमित तौर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाईकी के अंतर्गत आज प्रातः नगर निगम बिलासपुर आयुक्त वासु जैन व अतिक्रमण प्रभारी,यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू,निरीक्षक सुनील तिर्की व यातायात का अमला, लिंकरोड़ एवं महामाया चौक से बसंत विहार रोड़ पर स्थित ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिनमे बेसमेंट पार्किंग का पार्किंग के लिए उपयोग नही किये जाने या गोदाम आदि में उपयोग किये जाने पाए जाने पर हिदायत दी जा कर, नोटिस हेतु सम्बधितो को अवगत कराया गया, साथ ही मार्ग में पड़ने वाले ऐसे नाली को ढकने एवं अनावश्यक ऐसे रोड़ डिवाइडर कट जिससे दुघर्टना की संभावना हो उसे बंद करने आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यवाही में निगम के अतिक्रमण दस्ते व यातायात पुलिस अमले द्वारा निरंतर मार्गो पर व्यवसाय कर, अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालो पर सयुक्त रूप से प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुए इंदु चौक, राजीव गांधी चौक,महामाया चौक,मैग्नेट मॉल रोड, महिमा तिराहा एवं पूर्व दिवस रिवरयु रॉड, गोल बाजार, सदर,शनिचरी रपटा रोड,आदि स्थानों पर की गई । यातायात पुलिस एवं निगम अतिक्रमण दस्ते की सयुक्त टीम निरंतर द्वारा अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।