May 3, 2024

मल्हार मेले में हुआ फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन


बिलासपुर. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज मल्हार मेले में यह आयोजन किया गया। लोगों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, कोविड-19 के दौरान शासन द्वारा उठाए गए कदम, हाफ बिजली बिल, सार्वभौम पी.डी.एस., मछली पालन को खेती का दर्जा देने का निर्णय, वनोपज संग्रहण, धरसा विकास योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया, साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित ब्रोसर वितरित किए गए। प्रदर्शनी का अवलोकन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया। शिविर में सूरज कुमार, भीष्म वर्मा, उमेश्वर यादव, हेमंत भार्गव, रामगोपाल, अश्वनी जांगड़े, रामलाल, रमेश कुमार, राजा, दिलहरण, श्रीमती मनीषा, श्रीमती लीला, श्रीमती दुर्गा सहित अन्य लोगों ने योजनाओें की जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र में मृत पाये गये गौर की हुई थी स्वाभाविक मृत्यु
Next post एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव का दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!