10 जुलाई से शहर के सभी वार्डों में नगर जनसमस्या निवारण शिविर

10 अगस्त तक पूरे एक माह चलेगा शिविर,हर दिन अलग-अलग वार्डों में शिविर

मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए शिविर

बिलासपुर.  आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम सीमाक्षेत्र में 10 जुलाई से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यें शिविर 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक लगभग एक माह तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जाएंगे। इनमें सड़कों की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड एवं सड़कों की मरम्मत,आवास,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,भवन ,भवन निर्माण अनुमति, नियमितीकरण,संपत्तिकर जैसी मूलभूत सुविधा शामिल हैं जिसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा इन शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सिकल सेल जांच की सुविधा भी रहेगी। शिविर में स्थानीय पार्षदों एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शिविर में यथासंभव समस्याओं के तत्काल समाधान का प्रयास किया जायेगा। शिविर में मिले समस्याओं के निदान होने तक समीक्षा भी की जायेगी। बिलासपुर नगर निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले नगर जनसमस्या निवारण शिविर के लिए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार एवं अधीक्षण अभियंता श्री राजकुमार मिश्रा को संयुक्त रूप से नोडल आफिसर बनाया है। 10 जुलाई को वार्ड क्रमांक 20 के पंचायत भवन सिंधी कालोनी से नगर जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!