May 31, 2024

क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई आम आदमी पार्टी की डॉ. उज्जवला कराडे

बिलासपुर. खेल ही जीवन जीने का असली मतलब से खिलाता है, और टीम बनाकर जिस तरह खेल की कठिनाइयों का सामना कर जीत हासिल की जाती है ।उसी तरह सामाजिक जीवन में भी एक दूसरे का साथ देकर परेशानियों के साथ लड़कर एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है ।यह कहना था आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे का दरअसल आज सीएमडी कॉलेज में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की और खेल भावना के साथ खेलने और अंत में मुस्कुरा कर मैदान से बाहर आने की बात भी खिलाड़ियों से कहीं। आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के सम्मान में सभी खिलाड़ी लाइन बार से खड़े हुए थे और जोश खरोश के साथ  उन्होंने डॉक्टर मैडम को अपना परिचय दिया, इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जैकी की फिल्म “लाइफ ईज गुड” के लिये आशा भोसले ने पहली बार सिम्फनी के लिये आवाज दी
Next post जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,टी एस सिंहदेव व ताम्रध्वज साहू का जताया आभार
error: Content is protected !!