मुस्लिम युवती ने सच छुपाकर हिंदू युवक से की थी शादी, हाईकोर्ट ने पत्नी की अपील की खारिज
बिलासपुर। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए कहा कि आत्महत्या के लिए बार-बार धमकी देना पति के साथ क्रूरता जब इस तरह की घटनाएं लगातार हो तो कोई भी पति-पत्नी शांति से नहीं रह सकता। ऐसी स्थिति में पत्नी के व्यवहार को देखते हुए पति के लिए किसी भी मेंटल प्रेशर के साथ उसके साथ रहना मुमकिन नहीं है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने तलाक के खिलाफ पत्नी की अपील खारिज कर दी है। एक मुस्लिम परिवार की युवती ने घरवालों के साथ मिलकर धोखा दिया और हिंदू युवक से शादी रचा ली। सच्चाई सामने आने पर पति ने तलाक के लिए केस लगाया, जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने पति को तलाक के लिए हकदार माना।
धमतरी जिले के रहने वाले कारोबारी युवक की शादी साल 2018 में हिंदू रिति रिवाज के साथ कुरुद क्षेत्र की युवती से हुई थी। युवक का आरोप है कि शादी तय हुआ तब युवती और उसके परिवार वालों ने खुद को हिंदू बताया था, जबकि लडक़ी मुस्लिम परिवार से थी। शादी के बाद उनका बेटा हुआ, जो अब करीब तीन साल का हो गया है। पति का आरोप है कि शादी के करीब एक हफ्ते बाद पत्नी के साथ वो डोंगरगढ़ स्थित मां बम्बलेश्वरी देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने एक भैंस आ गई और दोनों पति-पत्नी गिरकर घायल हो गए। जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।


