July 3, 2021
मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी : जूना बिलासपुर व्यापारी संघ ने 1 हजार मास्क का वितरण किया
बिलासपुर. आज ‘मेरा मास्क मेरी ज़िम्मेदारी’ अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस और जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 1000 मास्क का वितरण किया गया । ‘मेरा मास्क-मेरी ज़िम्मेदारी’ जिसमें जूना बिलासपुर व्यापारी संघ की टीम ने भी अपनी छोटी से भागीदारी दी है। कार्यक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, डीएसपी ललिता मेहर, कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सीदार, यातायात निरीक्षक टोप्पो, व्यापारी संघ के राकेश प्रधान, गुरुबक्ष जसवानी, बलराम हरियानी, किशोरी शरण गुप्ता, मनोज देवाँगन, रमेश गुप्ता, भरत देवाँगन, श्याम गुप्ता, योगेश पटेल, विकास गुप्ता, शुभम सोनी, संतोष देवाँगन, आशीष अवसर, हिमांशु यादव उपस्थित थे। अखिलेश गुप्ता एल्डरमैन नगर पालिक निगम एवं अध्यक्ष जूना बिलासपुर व्यापारी संघ मौजूद थे।