May 1, 2024

राष्ट्रभाषा की प्रगति के लिए राजभाषा के साथ जुड़कर इसे जन आंदोलन बनाएं व राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें : आलोक कुमार

File Photo

बिलासपुर. जोनल रेल कार्यालय में दिनांक : 14 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 तक राजभाषा सप्ताह 2021 का आयोजन किया गया  इस सप्ताह का समापन समारोह आज दिनांक 22 सितंबर’ 2021 को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  आलोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।  समापन समारोह के पूर्व क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें अपर महाप्रबंधक, सभी विभागों के प्रमुख, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं अन्य प्रतिनिधि अधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे ।  मुख्य राजभाषा अधिकारी  अमिताव चौधरी ने बैठक की शुरूआत अपने स्वागत भाषण से की ।  उन्होंने विगत छ: माह में किये गये कार्य के साथ राजभाषा सप्तााह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं की जानकारी दी ।अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाप्रबंधक ने हिंदी दिवस एवं हिंदी सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा की प्रगति के लिए चलाये जा रहे इस अभियान को केवल सरकारी न मानकर आप सभी मन से इसके साथ जुड़कर इसे जन आंदोलन बनाएं व राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें । यही हमारी इस महान हिन्दी भाषा के प्रति सच्ची सेवा है । बैठक के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कवियों ने ऑनलाइन ‘काव्य संध्या’ में अपनी रोचक एवं प्रेरक कविताएं प्रस्तुत की ।  रेलवे के कवियों में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  सैयद निशात अली, सचिव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  हिमांशु जैन, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  साकेत रंजन एवं बिलासपुर रेल मण्डल की महिला रेल कर्मचारी सोमप्रभा तिवारी तथा संतोष श्रद्धा महंत, शिक्षिका/ कोरबा ने अपनी प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अनोखे काव्य संध्या का संचालन हिंदी एवं उर्दू शब्द के चितेरे श्री खुर्शीद हयात ने किया ।इस काव्य संध्या‍ की सभी पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ऑनलाइन जुड़े हुए श्रोताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।आज आयोजित राजभाषा सप्ताह समापन समारोह के दौरान पूरे सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियों को भी ऑनलाइन सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में हिन्दी पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता के लिए नीलिमा वर्मा, सतर्कता निरीक्षक, मनोरंजन कुमार झा, मुख्य सतर्कता निरीक्षक, ललित कुमार दास, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, .सी.मण्डल, वरि.कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय, पी.प्रसाद राव, निजी सचिव, अपर महाप्रबंधक ।हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के लिए मनोरंजन कुमार झा, मुख्य सतर्कता निरीक्षक, दिलीप कुमार कैवर्थ, आरक्षक, नीलिमा वर्मा, सतर्कता निरीक्षक, के.वी.रमणा, उपमुख्य संरक्षा अधिकारी, देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक । हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन के लिए प्रियंका साहू, ट्रेक मेंटेनर, ललित कुमार दास, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, एस.एन.स्वर्णकार, सीनि.सेक्शन इंजी., सतीश कुमार राठौर, सहा.उप.निरीक्षक, चूड़ामनी राठौर, सीनि.सेक्शन इंजी.lहिन्दी वाक प्रतियोगिता के लिए डी.सी.मण्डल, वरि.कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय, मो. इमरान, वरि. लिपिक, अजय कुमार, सहा. कार्यपालक इंजी, भास्कर गुहा, मुख्य जांच निरीक्षक/सतर्कता, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, कार्यालय अधीक्षक l काव्य एवं कहानी पाठ प्रतियोगिता अधिकारी वर्ग में कुमार निशांत, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्रीमती शिवरंजनी पोफली, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, डा. सोमनाथ मुखर्जी, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, डी.सी.मण्डल, वरि.कार्मिक अधिकारी, अजय कुमार, सहा. कार्यपालक इंजीlकाव्य एवं कहानी पाठ प्रतियोगिता कर्मचारी वर्ग में प्रियंका साहू, ट्रैक मेंटेनर, विरेश कुमार, लेखा सहायक, टी.श्रीनिवास राव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, प्रियंका फुलझेले, कनिष्ठ लिपिक, पुष्पा तिवारी, कार्यालय अधीक्षक सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वच्छ ट्रैक थीम पर रेलवे में पटरियों की विशेष सफाई की गई
Next post 25.33 लाख रूपये के सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!