December 19, 2024

नारी शक्ति टीम का निःशुल्क राशन वितरण कैंप का हुआ समापन


बिलासपुर. नारी शक्ति टीम बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक पर चलाए जा रहे निःशुल्क राशन वितरण कैंप का आज  समापन किया गया।आज भी टीम  द्वारा प्रातः से लोगो को राशन वितरित करने के कार्य मे लग गई।कैंप की सभी सदस्यो ने लोगो से अनुरोध किया कि राशन वितरण का जरूर आज समापन हो रहा ।परंतु हम निरंतर हर जरूरतमंद की सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे।जिन्हे भी हमारी जरूरत होगी। सभी सदस्याओ ने अपने संयोजक @Dhananjay Goswami को धन्यवाद देते  हुए कहा, कि आज यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न  धनंजय गोस्वामी के मार्गदर्शन मे हो पाया हैं। टीम की सभी सदस्याओ ने नितिशा पमनानी, वर्षा चंद्रवंशी,अदितिदेवांगन, प्रीति सिंह,मधु बर्मन,लता यादव, प्रियंका ठाकुर, ने इस कार्य को करने मे अपना सौभाग्यशाली होना बताया ।तथा निरंतर अपनी सेवा प्रदान करते रहने की बात कही एवं लोगो से आग्रह किया की किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमसे जरूर संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिकलसेल मरीज के लिए दंपती ने किया रक्तदान
Next post Celeb Fitness Tips : 46 की उम्र में मानो एजिंग को दे रखी है मात, फिट और जवां दिखने के लिए करिश्‍मा कपूर करती हैं ये काम
error: Content is protected !!