अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे पीतांबरा पीठ
बिलासपुर। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज का आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ । वे यहां छत्तीसगढ़ प्रवास पर तीन दिनों तक रहेंगे। आज शाम को रायपुर पहुंचे तथा आखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय मंत्री महंत नरेंद्र दास महाराज जी ने उनका माना विमानतल पर स्वागत किया। । तत्पश्चात वे रायपुर से सीधे श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सरकंडा बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने यहां पर शारदेशवर ,पारदेश्वर महादेव ब्रह्म शक्ति बगलामुखी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के साथ राष्ट्रीय मंत्री महंत श्री नरेंद्र दास जी महाराज के पीतांबरा पीठ पहुंचने पर अखिल भारतीय भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य डॉ दिनेश जी महाराज पीतांबरा पीठाधीश्वर ने उनका स्वागत किया । यहां पर आज 18 सितंबर को पीतांबरा पीठ में अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ इकाई की कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें संत समिति के द्वारा प्रदेश एवं देशहित में अनेक विषयों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद जी महाराज महाराज 19 सितंबर को रायपुर होते हुए खैरागढ़ जाएंगे। रात्रि विश्राम खैरागढ़ में करेंगे। 20 सितंबर को वायु मार्ग से भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री के बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रवास एवं कोर ग्रुप की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।