भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती पर भारतेंदु का भाषिक स्वराज विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वयविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज की ओर से गुरुवार 09 सितंबर, 2021 को अपराह्न 3.00 से बजे भारतेंदु का भाषिक स्वराज विषय पर तरंगाधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरमोहिंदर सिंह बेदी, जेएनयू के प्रो सुधीर प्रताप सिंहए लखनऊ विश्ववविद्यालय की प्रो अलका पांडेय, महात्माम गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रतिकुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शुक्ल, साहित्य विद्यापीठ के प्रो कृष्ण कुमार सिंह एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो प्रत्यूष दुबे सम्मिलित होंगे। अतिथियों का परिचय स्त्री अध्ययन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अवंतिका शुक्ला देंगी एवं अतिथियों का स्वागत साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो अवधेश कुमार शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम की प्रास्ताविकी जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो कृपाशंकर चौबे करेंगे। क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो अखिलेश कुमार दुबे कार्यक्रम का संयोजन करेंगे। डॉ जगदीश नारायण तिवारी मंगलाचरण प्रस्तुत करेंगे। स्त्री अध्ययन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशा मिश्रा आभार ज्ञापित करेगी।